अवैध खनन/परिवहन में जिला खान अधिकारी व तहसीलदार हरिद्वार ने टीम के साथ 02 ट्रैक्टर व 02 हाइवा ट्रक किये सीज।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
हरिद्वार :आज सुबह 10 बजे शिकायत प्राप्त होने तथा जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला खान अधिकारी हरिद्वार व तहसीलदार हरिद्वार द्वारा हरिद्वार-लक्सर रोड पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बूढ़ी माता मंदिर के पास वन चौकी के बाद एक ट्रैक्टर सं0- UK17 M 8997 को रोककर पाया गया कि ट्रैक्टर में रेता भरा हुवा है, जिसके सम्बंध में ट्रैक्टर चालक कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाया, ट्रैक्टर में 5 घन मी0 कोरसेंड पायी गयी जो अवैध थी, जिसे मय उपखनिज सीज करके पुलिस चौकी जगजीतपुर में सुपुर्द किया गया है। उक्त के पश्चात टीम द्वारा जियापोता-कटारपुर मोटर मार्ग में जाते समय ग्राम कटारपुर के निकट 02 हाइवा व 01 ट्रैक्टर आते दिखे जिनमे पाया गया कि किसी में भी ई रव्वना नही है। ट्रैक्टर सं0-UK 08 CA 7648 में घन मी0 07 घन मी0 अवैध रेता पाया गया तथा हाइवा ट्रक 6 टायरा वाहन सं0-UK08 CA में 14 घन मी0 ग्रिट व 10 टायरा हाइवा UK 08 CB में 10 घन मी0 बोल्डर पायी गयी, उक्त 03 वाहनों को सीज करके कटारपुर स्थित शिव शक्ति स्टोन क्रेशर के मुंशी के सुपुर्द किया गया है। अवैध खनन व अवैध परिवहन के खिलाफ राजस्व व खनन विभाग की कार्यवाही लगातार गतिमान है, टीमों द्वारा रात्री को भी लगातार गस्त की जा रही है।
आज की कार्यवाही में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती रेखा आर्य, खनन विभाग के खनिज मोहर्रिर, राजस्व विभाग के राजस्व उपनिरीक्षक आदि थे।