अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर थाना पुलिस ने अदद आवेद चाकू सहित दो अभियुक्तों को एसडी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्तों क़ो गिरफतार किया है l खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावड़ यात्रा व भगवान जटाशंकर महादेव मंदिर खानपुर मैं चल रहे परंपरागत विशाल मेले को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए ताकि मिले को सकुशल संपन्न कराया जा सके l उच्च अधिकारियों के आदेश अनुपालन करते हुए खानपुर थाना अध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कानिo सुधीर कुमार कानिo सुनील कुमार आदि की टीम बनाई गई l जिनके द्वारा जिनके द्वारा उपरोक्त क्रम में थाना हाजा पर तैनात चेतक कर्मचारी गण क़ो किसी संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना मिली जिस पर चेतक कर्मचारी गणों द्वारा तुरंत संज्ञान लेने पर एसडी फैक्ट्री के सामने दो व्यक्ति घूमते दिखाई दिए जिन पर संदेह जताते हुए संदिग्ध की तलाशी लेने पर जिनके पास से अदद दो आवेद चाकू बरामद हुए जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम सेठपाल पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम अंकित पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम व थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया तथा उनके द्वारा बताया गया कि वह मेले में आए लोगों को मौका पाकर डरा धमकाया जा सके और अवैध पैसे वसूल सके और अपनी जरूरतों को पूरा की जा सके दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हाजा पर जुर्म धारा 4/25 आयुष अधिनियम केअभीयोग पंजीकृत कर दर्ज कर निम्नानुसार मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
धर्मेंद्र सिंह चौहान ने अजय कुमार को जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं जी
आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में धर्मेंद्र सिंह चौहान जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा ने सोहन वीरपाल जिला पंचायत सदस्य चंडकिरन सिंह बीडीसी सदस्य प्रणव यादव सोशल मीडिया प्रभारी रीनू चौधरी बृजपाल अक्षय पाल आदि के साथ प्रदेश महामंत्री (संगठन) उत्तराखंड भाजपा श्री अजय कुमार जी को जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी
चीमा हॉस्पिटल गोवर्धनपुर में ओचन निरीक्षण पर पहुंची डॉक्टरों की टीम के साथ किया अभद्र व्यवहार
चीमा हॉस्पिटल गोवर्धनपुर में ओचन निरीक्षण पर पहुंची डॉक्टरों की टीम के साथ किया अभद्र व्यवहारलक्सर खानपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर चीमा हॉस्पिटल में ओचक निरीक्षण पर पहुंची चीमा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है खानपुर सीएससी सेंटर के प्रभारी डॉक्टर जॉर्ज ने बताया कि हमें सीएम पोर्टल से सूचना […]
प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी को जान से मारने की साजिश,पीडिता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी
रुड़की।सत्ती मोहल्ला निवासी हाजी इरफान खान ने अपनी पुत्री इकरा की शादी हारून खान पुत्र बाबर खान,निवासी कोटरवान मोहल्ला कस्बा व थाना ज्वालपुर के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी।शादी में लड़की के पिता ने शादी का खर्च लगभग दो करोड़ के खर्च की बात बताई गई, इसके बावजूद भी शादी […]