रेल की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत l लक्सर पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन मास्टर डोशनी के दवारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सोलानी रेलवे ब्रिज पर मालगाड़ी की टक्कर से ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया है l पुलिस द्वारा तुरंत सोलानी नदी परिस्थिति रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंचकर चेक किया गया तो एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात( मुस्लिम ) उम्र करीब 55 वर्ष शव मृतक अवस्था में मिला जिसके सिर व पीठ पर पीछे बाई तरफ गंभीर चोट हैं l पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर वास्ते पंचनामा हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है पुलिस का कहना है कि मृतक के अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है मर्तक शव के पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसका होलिया निम्न प्रकार है नाम पता अज्ञात (मुस्लिम) उम्र करीब 55 वर्ष रंग गेहूंवा मुंह पर हल्की सफेद दाढ़ी लंबाई करीब 5 फुट 8 इंच, सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने हुए हैं व भूरे रंग का स्वेटर पहने हुए हैं जिसके पास से रंग बिरंगी लोही भी मिली है अधिक जानकारी के लिए कोतवाली लक्सर से संपर्क किया जा सकता है
Related Articles
दादुपुर गोविंदपुर मेअवैध रूप से वाहनों को काटने वालो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
दादुपुर गोविंदपुर मेअवैध रूप से वाहनों को काटने वालो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।बहादराबाद 8 सितंबर ( महिपाल )सिडकुल क्षेत्र में चौपाया वाहनों के अवैध कटान के संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर द्वारा टीमें […]
सम्पूर्णता अभियान का सफल आरंभ: अलीपुर ग्राम पंचायत में जोश और उत्साह के साथ
रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय आज, 4 जुलाई को, अलीपुर ग्राम पंचायत के प्राइमरी स्कूल में संपूर्णता अभियान का सफलतापूर्वक आरंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत जोश और उत्साह के साथ की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों और संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान सीमा तथा उप प्रधान डॉली द्वारा की गई। उद्घाटन […]
आवारा पशुओं ने व्यक्ति को सींग मारकर किया घायल मौके पर पहुंची चेतक पुलिस ने बचाई जान
आज करीब प्रातः 6.15 बजे थाने पर ग्राम दल्लावाला से जरिए मोबाइल फोन सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति को एक पशु (सांड) ने सिंग से मारने के उपरांत गंभीर रूप से घायल कर दिया है सूचना पर थाना हाजा से रात्रि चेतक व रात्रि अधिकारी सरकारी वाहन के मौके पर पहुंचे तो चोटिल व्यक्ति […]