पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा l लक्सर राजेश कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता निवासी ग्राम शुद्ध टू लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 20, 02,2023 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा अपने भाई की परचून की दुकान से ताला तोड़कर दुकान से परचून का सामान चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा पंजीकृत कराया था घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीम उप निरीक्षक अंकुर शर्मा उप निरीक्षक एकता ममगई कांस्टेबल अनिल आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कंगाली गई सुरागी पतासी की गई पूर्व में चोरी मे जेल गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई l पुलिस के प्रथक प्रयासों द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण 1, हारून उर्फ टीगां पुत्र शौकीन निवासी सिधडू लक्सर जिला हरिद्वार 02, मुरसरत पुत्र शेर अली निवासी सिधडू लक्सर जिला हरिद्वार को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेठपुर सिद्धाडू मार्ग लक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया l जिनके पास से चोरी का सामान ( बीड़ी के बुरुश सरसों के तेल की बोतले दूध के पैकेट ) जिनकी अनुमानित कीमत ₹15000 सहित गिरफ्तार किया गया l तथा पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने अपने साथियों शहजाद उर्फ काला निवासी लालपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार व अरशद निवासी गढ़ी सांगीपुर लक्सर जिला हरिद्वार बताएं जिनके द्वारा मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कियाl पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
गंगा के पौराणिक महत्व के साथ वैज्ञानिक महत्व को भी जाने युवा- सत्यदेव आर्य
गंगा के पौराणिक महत्व के साथ वैज्ञानिक महत्व को भी जाने युवा- सत्यदेव आर्यरिपोर्ट महिपाल शर्मा lनमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में दो दिवसीय गंगादूतों के प्रशिक्षण का विधिवत समापन किया गया इस अवसर पर प्रथम सत्र में राकेश कुमार जी ने गंगा के पौराणिक […]
हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के चैथे दिन बास्केटबाॅल, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के चैथे दिन बास्केटबाॅल, ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही हाॅकी प्रतियोगिताओं हेतु ट्रायल भी आयोजित किये गये। खेलकूद प्रतियोगिताओं 300-350 दर्शक/खिलाड़ी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अपने-अपने खिलाड़ियों/टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। सायं 05ः00 बजे तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं […]
नकली नोट छापने का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, 29800/ नकली नोट बरामद l
नकली नोट छापने का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, 29800/ नकली नोट बरामद lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lमुखबिर की सूचना पर सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविदास मंदिर रावली महदूद चौक से नकली नोटों के साथ स्कूटी चालक को गिरफ्तार किया l जिसके पास से पुलिस को 200 तथा 100 रुपए के 2500 /- के […]