लंढौरा पुलिस ने खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली किये सीज।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा दिनांक 22.2.23 को प्रभारी निरीक्षक कोत0 मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई कुछ ईट भट्टा की आड़ में अवैध मिट्टी खुदाई कर भराव का कार्य कर रहे हैं सूचना पर तत्काल उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी लंढौरा को मय हमराही के भेजा गया उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह द्वारा जौरासी रोड पर पहुंचकर चेकिंग की गई जिस पर दौरानी चेकिंग दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन कर भराव का कार्य कर रहे थे। जिसमें दो ट्रैक्टर ट्राली खनन सामग्री मिट्टी से भरा हुआ थे। जिसमें दोनों टैक्टर महिंद्रा है। जिनका रंग लाल है तथा दोनों ट्राली अवैध खनन से भरी हुई थी। जिसको पुलिस ने कब्जे मैं लेकर एमवी एक्ट सीज कर दिया गया है। खनन के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित की जा रही हैl पुलिस की कार्रवाई देख खनन माफियाओं में दहशत का माहौल है। लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
पुलिस टीम उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल मनीष कॉन्स्टेबल अरुण चमोली