रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने पर 2 अभियुक्तों को दबोचा l
पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए jजा रहे अभियान में रानीपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को बैरियर नंबर 6 पर चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को हुंडई i10 कार में 4 पेटी अवैध देसी शराब का परिवहन करते हुए पकड़ाl जिनके विरूद्ध मुकदमा अपराध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत में वाद दायर किया गया है lजिसमें नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों में
कैलाश तिवारी पुत्र गिरीश तिवारी निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून, श्याम कश्यप पुत्र नीनू कश्यप निवासीगण हरीपुर कला, थाना रायवाला जिला देहरादून शामिल हैं l