लापता किशोर को पुलिस ने किया उसके पिता के सुपुर्द l बहादराबाद 24 फरवरी ( महिपाल )
देहरादून निवासी संजीव अपने पिता सुकलाल कुमार के साथ बहादराबाद में शादी समारोह में शामिल में शामिल होने आया था। 11 वर्षीय संजीव अचानक अपने पिता से कही बिछुड़ गया। इधर उधर तलाशने पर उसका पुत्र नही मिला। जिसपर किशोर के पिता ने बहादराबाद बाजार चौकी पुलिस पहुँचकर पुलिस को इस सम्बंध में जानकारी दी। बहादराबाद बाजार चौकी के प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस चेतक को किशोर तलाश करने के निर्देश दिये पुलिस ने 1 घंटे के अंदर किशोर को पीठ बाजार बहदराबाद से ढूंढ में सफलता हासिल की। पुलिस ने किशोर को बाजार पुलिस चौकी ले आई। पुलिस ने किशोर को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द कर दिया । किशोर के पिता पुलिस की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद दिया।