सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लाया जाना उत्तराखंड के युवाओं की सबसे बड़ी जीत l
बहादराबाद 24 फरवरी ( महिपाल )
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष रावत के नेर्तत्व में कार्यकताओ ने नकल विरोधी के समर्थन में गार्डन कालोनी बहादराबाद से काली माता तिराहा तक पैदल यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लाया जाना उत्तराखंड के युवाओं की सबसे बड़ी जीत है। युवा अपनी मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकेगा। अब तक जो नकल होती थी। उससे छुटकारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पेपर लीक का दंस झेलना नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नकल विरोधी अध्यादेश लेकर आए हैं। उसको जन-जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है। कार्यकर्ता पदयात्रा के माध्यम से सभी आम जनमानस को विश्वास दिला रहा है। कि प्रदेश की सरकार आम जन के साथ हैं। आने वाले समय में यह कानून उन युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जो रात दिन पढ़ाई कर रहे है। उन युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि नकल विरोधी कानून के पक्ष और मुख्यमंत्री के लिए ज्वालापुर पूर्वी मंडल में आभार रैली निकाली गई है। इसमें व्यापारियों और राहगीरों ने भी भाजपा का समर्थन किया है। आम आदमी भी बीजेपी की कार्यशैली से खुश है। इस तरह की रैली प्रत्येक मंडल में निकाली जा रही है इस मौके पर प्रदेश मंत्री दीपिका राठौड़, मण्डल अध्यक्ष अमितराज मण्डल अध्यक्ष युवा शिवम चौहान , पूर्व मण्डल अध्यक्ष हितेश चौहान, अनुज चौहान, प्रताप प्रधान, अमन चौहान, संदीप चनालिया, मनीराम, संदीप कुमार, रितिक शर्मा, नीतीश शर्मा, गुड्डु तिवारी, सुलेमान, मुसर्रत, शुशांत, अमन पाल, धनवीर कश्यप, संदीप सैनी, आकाश, सौरभ चौहान, अमन कश्यप, अहसान आदि शामिल रहे।