दो चोरों को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर प्रखर श्रीवास्तव पुत्र कुलदीप सिंह श्रीवास्तव निवासी लोको कॉलोनी लक्सर जिला हरिद्वार ने एक प्रार्थना पत्र कोतवाली लक्सर में देकर बताया कि वह दिनांक 18,02 2023 को अपने घर से बाहर किसी काम से गया था जब वह दिनांक 22,02, 2023 को वापस अपने घर आ तो देखा कि मेरे घर में एलसीडी टीवी 32 इंच चोरों द्वारा चोरी कर ली गई उपरोक्त के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली लक्सर में मुo अo सo 179 / 2023 धारा 380 भादवी कायम व पंजीकृत किया गया l घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नीरज रावत कांस्टेबल दिगंबर सिंह कांस्टेबल ध्वज वीर होमगार्ड प्रदीप आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा घटना अस्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कंगाली गई तथा सुरागी पतासी की गई मुखबिर मयूर गिर गए चोरी में जेल गए अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई पुलिस के पृथक प्रयासों में मुखबिर की खास सूचना पर रुड़की रोड से अभियुक्त गण 1 दीपक उर्फ हनी पुत्र सेठ पाल निवासी खेड़ी कला लक्सर जिला हरिद्वार व आमिर उर्फ सोनू पुत्र शमशेर निवासी मोहल्ला लक्सरी थाना लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एलसीडी बरामद की गई पकड़े गए अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
परिवहन विभाग एवं एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में जनपद हरिद्वार से 50 रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर फर्स्ट रिस्पांडर्स बनाया |
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lपरिवहन विभाग एवं एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में जनपद हरिद्वार से 50 रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर फर्स्ट रिस्पांडर्स बनाया |परिवहन विभाग एवं एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों से फर्स्ट रिस्पांडर्स तैयार किया जा रहे ऋषिकेश हैं | जिसके लिए प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम प्रत्येक […]
ग्राहक हो जाए सावधान, पॉलीथिन का प्रयोग किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना l
ग्राहक हो जाए सावधान, पॉलीथिन का प्रयोग किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना l रिपोर्ट महिपाल शर्मा l नगर निगम स्थित सभागृह में नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला के साथ हुई बैठक में पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने पर जोर देते हुए दुकानों एवं रेहडी आदि से प्रयोग में लाई जा रही पॉलिथीन पर ग्राहकों से […]
देश व दुनिया में मोहर्रम को किया जाता है इमाम हुसैन की शहादत के लिए याद…
देश व दुनिया में मोहर्रम को किया जाता है इमाम हुसैन की शहादत के लिए याद…यजीद कितना बुजदिल था,उसने हजरत इमाम हुसैन को कत्ल करने के लिए 26 बादशाहों से फौजें बुलाईं थी और मेरा हुसैन कितना बहादुर था कि अपने साथ सिर्फ 72 का काफिला लेकर चले थे,जिनमें 6 माह के बच्चे और 80 […]