एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर निकली गयी जागरूकता रैली
इस अवसर पर बहादराबाद, बोंगला,रुहालकी में जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास चौहान ( ग्राम प्रधान रुहालकी) व श्री राम कुमार चौहान ( समाज सेवी ) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली के माध्यम से सभी स्थानिये लोगो व विशेषकर बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रैली को सम्भोदित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम वासियो को शिक्षा का महत्त्व व प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी शिक्षा अभियानों व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रबंधक शफ़ात राव ने यह सन्देश दिया की यह समाज और देश तभी तरक्की के शिखर पर आगे बढ़ेगा जब सभी लोग शिक्षा की और अग्रसर होंगे। इस मौके पर मौजूद रही विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मीला चौहान ने बताया की विद्यालय को आज 4 साल पूर्ण हो चुके है जिसमे विद्यालय का मुख्य उद्देष्य गांव के सभी बच्चो को शिक्षित करना है इसलिए स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के सभी बच्चो द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व शिक्षा की जागरूकता के लिए कई तरह के नारे भी लगाए। स्थानिये ग्राम वासियो ने विद्यालय की इस मुहिम का स्वागत किया व स्कूल की इस प्रयास को काफी सराहना भी दी। इस मौके पर सोनी राणा ,रीमा शर्मा ,शालू गर्ग,सुभाष भट्ट ,प्रीती राही, रघुनाथ सिंह ,शांति रावत , आंचल , शगुफ्ता , उपासना सिंह , रुक्मणि ,अंजलि ,अजय, जैनब,इशरत,कैलाश आदि मौजूद रहे ।