झगड़ा कर रहे व्यक्ति का शांति भंग में किया चालान l
बहादराबाद 25 फरवरी ( महिपाल )
रानीपुर पुलिस ने टीबाड़ी के पास झगड़ रहे कौशल पुत्र हरिकिशन, निवासी शनिदेव मंदिर बैरियर नंबर 1 टीबड़ी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 151 का मुकदमा दर्ज़ किया है l जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है l
Related Articles
एसएसपी हरिद्वार महोदय की पहल पर जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र के मीठी बैरी गांव में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l एसएसपी हरिद्वार महोदय की पहल पर जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र के मीठी बैरी गांव में आयोजित की गई चौपाल श्यामपुर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतु श्रीमान एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा जनता […]
ग्राम डाडा जलालपुर में देवभूमि जागृति मंच, उत्तराखंड की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट दिलनवाज सिद्दीकी सामाजिक संगठन की ओर जिला हरिद्वार की भगवानपुर विधानसभा के ग्राम डाडा जलालपुर में देवभूमि जागृति मंच, उत्तराखंड की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सर्व समाज के महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।कार्यक्रम में सर्व समाज के कई संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं वरिष्ठ समाजसेवी सम्मिलित […]
रानीपुर पुलिस ने “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान के तहत ग्राम गढ में लगाई चौपाल”नशे के सम्बन्ध में गाँव वासियो को किया जागरूक”
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l “रानीपुर पुलिस ने “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान के तहत ग्राम गढ में लगाई चौपाल”नशे के सम्बन्ध में गाँव वासियो को किया जागरूक” कार्यक्रम का विवरण-• ग्राम गढ बडी मस्जिद के पास रानीपुर हरिद्वार-