पथरी पुलिस ने धर दबोचा ₹5000 का इनामी अपराधी
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
पथरी थाना हाजा पर पंजीकृत मु. अ.सं. 84/22,धारा- 379 भादवि मे फरार अभियुक्त शिव कुमार पुत्र रामपाल निवासी ढंडेरा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, उपरोक्त अभियुक्त पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, हरिद्वार द्वारा को ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ईनामी/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।दिनांक 25/2/23 को मुखबिर की सूचना पर इनामी/अभियुक्त शिवकुमार उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर मोतिया बाग, रेलवे कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता इनामी
शिव कुमार पुत्र रामपाल निवासी ढंडेरा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
मु.अ.स.-84/23
घारा-379 भादवि
पुलिस टीम
1-उनि. आमिर खान
2-कां 789 मुकेश चौहान
3-कां 224 सुशील
4-सीआईयू टीम रुड़की