मोबाइल सहित सतीर चोर गिरफ्तार l लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जावेद पुत्र मुमताज निवासी ग्राम लालपुर कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने एक प्रार्थना पत्र लक्सर कोतवाली मे देकर बताया कि दिनांक 23, 2, 2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर की बैठक से एक एप्प मोबाइल एवं इयरफोन चोरी कर लिया गया हैl पुलिस ने उपरोक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा 186 / 2023 धारा 380 मैं कायम कर पंजीकृत किया गया घटना की जांच करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक हरीश गैरोला कांस्टेबल अनिल चौहान होमगार्ड मदन आदि की टीम बनाई गई l पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तक घटना के आसपास के सीसी कैमरे के फुटेज चेक की गई व सुहागी पतारसी की गई तथा पूर्व में चोरी व नकदी घटनाओं में जेल गए अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई l तथा पुलिस के लगातार प्रयास से 24,2, 2023 मुखबीर की खास सूचना पर कुआं खेड़ा चौक के पास मोहम्मदपुर बुजुर्ग रोड से अभियुक्त शमशाद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम लालपुर कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल व एयरफोन बरामद किए गए l गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
लोक जनशक्ति पार्टी की राशन को लेकर एक बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास राशन को लेकर बैठक संवाददाता – नसीम अंसारी हरिद्वार रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला प्रधान महासचिव संजीव चौधरी के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुनाथ मांझी ने बताया की हरिद्वार जिले में कई गांव शहरों में राशन को […]
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है जिसके तहत आज आसाम प्रांत के 20 से ज्यादा जिलों से 47 कृषि सखियों की मृदा परीक्षण की ट्रेनिंग धरती का डॉक्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुई l इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य […]
हनुमान जी के ध्वज शोभा यात्रा का महत्व विधि-विधान के साथ रंगमंच स्थल बीटी गंज पर स्थापित
रुड़की।श्री रामलीला समिति रजि०बीटी गंज (सुभाष गंज) रुड़की का 105-वां ध्वजारोहण हनुमान जी की पताका के साथ बड़ी ही धूमधाम से बैंड बाजों एवं धार्मिक झांकियों के साथ बबलू पंडित द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया।समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता द्वारा एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा बारी-बारी से ध्वज को अपने कंधे पर […]