ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए एसएससी हरिद्वार के आदेश पर फतवा गांव में चौपाल का आयोजन l लक्सर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फतवा गांव में दिनांक 25, 2 2023 को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे ग्रामीणों के साथ नशे के संबंध में वार्तालाप की गई l पुलिस द्वारा ग्रामीणों को चेताया गया कि नशे के कारोबारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l तथा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता पाया गया तो उसके विरोध भी उसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी जो नशे के कारोबारी के ऊपर की जाती है l गांव में नशा करने वाले व्यक्ति की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने के लिए व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई l ग्रामीणों द्वारा संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया l
Related Articles
अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर थाना पुलिस ने अदद आवेद चाकू सहित दो अभियुक्तों को एसडी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्तों क़ो गिरफतार किया है l खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावड़ यात्रा व भगवान जटाशंकर महादेव मंदिर खानपुर मैं चल रहे परंपरागत विशाल मेले को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराधिक […]
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है जिसके तहत आज आसाम प्रांत के 20 से ज्यादा जिलों से 47 कृषि सखियों की मृदा परीक्षण की ट्रेनिंग धरती का डॉक्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुई l इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य […]
मारपीट करने दहेज़ मांगने का मुकदमा दर्ज़ l
मारपीट करने दहेज़ मांगने का मुकदमा दर्ज़ lबहादराबाद 8 सितंबर ( महिपाल )कोतवाली रानीपुर में न्यायालय के आदेश पर ससुराल पक्ष पीड़िता के साथ मारपीट करने, दहेज़ की मांग करने, पति द्वारा तलाक देना, जेठ द्वारा बलात्कार कर अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है l पुलिस के अनुसार पीड़िता […]