कंपनी में लगी आग से एक कामगार की झूलसने से मौत lबहादराबाद 27 फरवरी ( महिपाल ) हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक बड़ी नामी गिरामी कंपनी गोदरेज में काम करने वाले एक वर्कर कीआग कि चपेट में आने से मौत हो गई है lमौत की खबर नें अन्य वर्करो में सनसनी फैला दी,मामला कोई छोटा नही,कम्पनी की लापरवाही के चलते यह कर्मचारी आग की चपेट में आ गया जिस कारण वह पूरी तरह झूलझ गया,हैरान करने वाली बात ये है कि न तो उस व्यक्ति पर आग बुझाने वाले तंत्र प्रयोग किये गए,ओर न ही समय से उसे हॉस्पिटल पहुँचाया गया l बुरी तरह झूलझे साकिन पुत्र मकसूद, निवासी केमोर थाना उमरिया पीलीभीत, हाल निवासी रोशनाबाद आयु लगभग 30 वर्ष थीं, उसे गंभीर हालत में मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों द्वारा दूसरे हॉस्पिटल भूमानन्द रैफर कर दिया गया, लेकिन दुर्भाग्य वहाँ के डाक्टरों ने सानिक को मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पंच नामा भर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है l मृतक सानिक पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक के परिजनों ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही के आरोप लगाए है,अब देखना होगा कि पीड़ित के परिवार को कहाँ तक न्याय मिलता है ओर लापरवाही के चलते इस बड़ी कम्पनी के खिलाफ प्रसाशन क्या कार्यवाही करता है?सूत्रों के हवाले से पता चला कि कंपनी परिजनों के साथ लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने में लगी है, कुछ मुआवजा देकर मामला समाप्त किया जा सकता है l परन्तु प्रश्न है कि क्या कामगारो को जान की कीमत मात्र 2-4 लाख रुपए ही है?
Related Articles
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा चौकिगं के दौरान सन्दिग्ध से मिले चाकू अभियोग पंजीकृत।
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा चौकिगं के दौरान सन्दिग्ध से मिले चाकू अभियोग पंजीकृत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सन्दिग्ध व्यक्तियो के चौकिगं किये जाने के आदेश प्राप्त हुऐ थे आदेश के अनुपाल मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा अगल-अलग टीमे निकाली गई गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर चौकिगं कर चौकी प्रभारी लंढौरा श्री […]
स्वराज फाउंडेशन द्वारा ग्राम तांशीपुर में लगाया गया उत्तराखंड में प्रथम बार युवाओं हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर, आरएसएस स्वयंसेवक काफी संख्या में रहे उपस्थित
स्वराज फाउंडेशन द्वारा ग्राम तांशीपुर में लगाया गया उत्तराखंड में प्रथम बार युवाओं हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर, आरएसएस स्वयंसेवक काफी संख्या में रहे उपस्थित संवाददाता सोमवीर सैनी रूड़की । स्वराज फाउंडेशन की ओर से ग्राम तंशीपुर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर एवं युवाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर […]
अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे पलटा l
अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे पलटा l लक्सर सोमवार , लक्सर रायसी रोड पर , चावल से भरा ट्रक ,अनियंत्रित होकर पलट गया l ,पुलिस के मुताबिक चावल से भरा ट्रक जिसका नंबर H R 58 अ 7042 चलते ट्रक की अचानक कमाने का पट्टा टूटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर […]