मोबाइल चोरी गिरोह के दो और शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में l लक्सर विजय कुमार पुत्र इलम सिंह निवासी अकोढा कला लक्सर जिला हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20,2, 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तथा दिनांक 7 8, 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर के अंदर घुस कर मोबाइल व अलमारी में रख दी वह कोटा कला में ही हिमांशु पुत्र ओमपाल के घर से भी दो मोबाइल फोन में नगदी चोरी हो जाने के संबंध में अवगत करा था जिस पर कोतवाली लक्सर ने मुo अo सo 193/ 2023 धारा 380, 157 भादवी में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की अनावरण हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें वo उo नि o अंकुर शर्मा उप निरीक्षक बबलू चौहान कनिo मनोज वर्मा कनिo शूरवीर आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई सुहागी पतारसी की गई मुखबीर मामूर किए गए तथा पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई तथा पुलिस द्वारा गहन प्रयासों द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहजहां पुत्र रशीद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार तथा मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी गाण लंढोरा थाना मांगरोल जिला हरिद्वार चोरी किए गए मोबाइल फोन पीओसीओ X3 व नगदी ₹2000 के साथ रायसी रोड लक्सर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गिरफ्तार अभियुक्त गणों को नियमानुसार मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
आज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज हददीपुर ग्रंट में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस 24 सितंबर बड़ी धूमधाम से भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी आज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज हददीपुर ग्रंट में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस 24 सितंबर बड़ी धूमधाम से भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक श्रीमान डॉक्टर एसपी सिंह जी व डॉक्टर मयंक पोखरियाल जी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (इंजीनियरिंग विभाग) उपस्थित हुए और सभी […]
बच्चों के हित में आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु “अभिभावक के रूप में” एसएसपी हुए सख्त
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lबच्चों के हित में आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु “अभिभावक के रूप में” एसएसपी हुए सख्त* बच्चों की पढ़ाई में न हो कोई खलल, उठाया अहम कदम डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षार्थियों को हुई परेशानी तो हरिद्वार पुलिस करेगी कार्रवाई मा0 न्यायालय के गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित डेसीबल एवं निश्चित समयावधि तक ही […]
नाबालिक को अपहरण कर शादी की नीयत से भागने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह नाबालिक को अपहरण कर शादी की नीयत से भागने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, खानपुर थाना खानपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना खानपुर में तहरीर देखकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री दिनांक 27, 12, 2023 को समय 11:00 स्कूल में प्रोग्राम बताकर खानपुर जाना बताया वापस न आई जिसकी कॉफी तलाश […]