ई -रिक्शा चोर गिरफ्तार l
बहादराबाद 1 मार्च ( महिपाल )
गत 26 फरवरी को पीठ बाजार से चोरी ई – रिक्शा के चोरो को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की मदद से पहचान कर हिरासत में लिया l पूछताछ में चोरो ने बताया कि उन्होंने ई – रिक्शा चोरी करने के बाद उसकी चार बैटरीयों को निकालकर रिक्शा को गंग नहर में फेंक दिया था l चोरो की निशांदेई पर पुलिस ने जल पुलिस कि मदद से गंग नहर में सर्च अभियान चलाया है l गिरफ्तार चोरो में कादर पुत्र हैदर, निवासी कलियर, शमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर थाना कलियर शामिल हैं, पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार बैटरीयों को बरामद किया है l सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि गत 26 फरवरी को पोड़ित देवा जीत कुशवाहा पुत्र बाबूलाल, निवासी नेहरू कॉलोनी थाना सिडकुल की ई – रिक्शा पीठ बाजार, बहादराबाद से चोरी करली गई थी, जिसकी रिपोर्ट बीते कल पीड़ित की तहरीर पर दर्ज़ की गई थी l मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और चोरो की पहचान की l चोरो को हिरासत में लेकर सख़्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने रिक्शा चोरी की थी और उसकी 4 बैटरीयों को निकाल कर रिक्शा को गंग नहर में फेंक दिया है l पुलिस गंग नहर में जल पुलिस कि मदद से ई – रिक्शा की तलाश कर रही है l