मोबाइल चोर गिरोह का एक शातिर चोर गिरफ्तार दूसरा फरार l लक्सर पाल सिंह कश्यप पुत्र बारूद सिंह निवासी लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 26, 2 20 23 को कोतवाली लक्सर मैं तहरीर देकर बताया कि मेरी दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली गई है जिसकी तहरीर पर लक्सर पुलिस ने कोतवाली लक्सर में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जानकारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नीरज रावत कानिo मनदीप व कानिo ध्वजवीर आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया l घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज कंगाली गई व पूर्व में चोरी के नकबजनी के मामलों में जेल गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई मुखबिर मायूस किए गए मोबाइल सर्विलाइंस की मदद ली गई l पुलिस टीम द्वारा प्रथक प्रयासों द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू पुत्र धर्मवीर निवासी खेड़ी कला लक्सर जिला हरिद्वार चोरी के मोबाइल REAME(NORZO) के साथ बालावाली रोड लक्सर से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने साथी रजत उर्फ गोलू निवासी सिमली लक्सर जिला हरिद्वार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया l गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस फरार अभियुक्त रजत की क्लास में है
Related Articles
संगीन घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 5 को पकड़ा, 4 चाकू व् एक तमंचा बरामद l
संगीन घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 5 को पकड़ा, 4 चाकू व् एक तमंचा बरामद lबहादराबाद 26 अप्रैल ( महिपाल )कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा संगीन घटनाओ को रोकने के लिए रात्रि गस्त तेज कर रखी है, जिसकारण गत दो दिन में पुलिस ने 8 अवैध चाकूओ और 1 अवैध तमंचे के […]
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाए जाने की खुशी में रुड़की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने मिष्ठान वितरण किया
रिपोर्ट दीक्षा गुप्ता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाए जाने की खुशी में रुड़की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो ने मिष्ठान वितरण किया आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बनाए जाने की खुशी में रुड़की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी के नेतृत्व में चंद्रशेखर […]
हरीगंगा स्टोन क्रशर ,लाम ग्रंट और एस0 ए0 रावत स्टोन क्रशर , दादूबास को अग्रिम आदेशो तक सीज किया गया।
हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के आदेश के अनुपालन में अवैध खनन एवं भंडारण पर तहसीलदार भगवानपुर गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में कमल राठौड़ राजस्व निरीक्षक और मोहित लेखपाल राजस्व विभाग और माधो सिंह और विजय सिंह खनन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए हरीगंगा स्टोन क्रशर ,लाम ग्रंट और एस0 ए0 […]