रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने सुभाष नगर स्थित लगभग बीस-बाईस लाख की लागत से बन रही इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया,वहीं उन्होंने नई बनी इंटरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार से निर्माण कार्यों को पूरी पारदर्शिता और बेहतर ढंग से पूरा कराने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्री की जांच पड़ताल भी की।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हो रहे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता से किए जा रहे हैं,जिससे कि लंबे समय तक यह सड़कें एवं नालिया सुरक्षित रह सके।उन्होंने कहा कि नगर निगम अंतर्गत किसी भी वार्ड में कोई क्षतिग्रस्त अथवा कच्ची सड़क नहीं रहेगी और इससे लोगों को जलभराव की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।प्रत्येक वार्ड में बेहतर सड़कें एवं नालिया बनाई जा रही है,जिससे कि नगर निगम रुड़की स्वच्छ एवं सुंदर बने।इस बार रुड़की नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए वे तत्पर हैं,जिसमें सभी नगर वासियों का सहयोग भी अपेक्षित है।इस अवसर पर विजय सिंह रावत,पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी,वासुदेव पंत पूर्व प्रधानाचार्य आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
Related Articles
रुड़की हरिद्वार हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lरुड़की हरिद्वार हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कार में एक दंपत्ति सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। वही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को […]
परीक्षा भर्ती में नहीं की जाएगी लापरवाही, पेपर लीक मामले पर सख्त हुआ पुलिस महकमा l
परीक्षा भर्ती में नहीं की जाएगी लापरवाही, पेपर लीक मामले पर सख्त हुआ पुलिस महकमा l सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर यूकेपीएससी में AE/JE परीक्षा में हरिद्वार पुलिस की एसआईटी जांच के बाद हुआ मुकदमा दर्ज गड़बडी करने वालो को कतई बख्शा नही जायगा: सीएम जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल […]
जिलाधिकारी अध्यक्षता में शनिवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में हरकीपैड़ी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई ।
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में हरकीपैड़ी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई ।जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरकीपैड़ी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण के सन्दर्भ में ली(एलईए) एसोशियेट्स साउथ एशिया प्रा0लि0 के पदाधिकारियों के […]