Haridwar News Uncategorized

लूका-छिपी का खेल खत्म, पुलिस ने धर दबोचा दो आरोपी।

लूका-छिपी का खेल खत्म, पुलिस ने धर दबोचा।

जनपद हरिद्वार थाना पथरी पुलिस के हाथ चढ़े, लूट के 02 आरोपी
को वादी राजेश कुमार निवासी आदर्श नगर टिहरी विस्थापित थाना पथरी हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर स्वयं के साथ अज्ञात लोगों द्वारा लूट करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र देकर मु.अ.स. 101/23 धारा 341, 394 आईपीसी में अभियोग दर्ज कराया गया। जिसकी विवेचना उप निरी महेंद्र पुंडीर के सुपुर्द की गई। उच्चाधिकारी गणों के निर्देश पर अभियुक्त गणों को पकड़ने हेतु थाना से टीम का गठन किया गया टीम द्वारा पता रस्सी-सुरागरसी करते हुए दिनांक 05/3/23 को मुखबिर की सूचना पर टीम ने पीर बाबा मजार पथरी रोड से 02 अभियुक्त गणों को एक अदद मोटरसाइकिल,एक लठ(बांस का), एक स्प्रे व लूटे गये पैसों के साथ धर दबोचा । विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त गण
1-रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सादपुर थाना रुहाना मील जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
2-हरि हरेराम पुत्र अशोक महतो निवासी मकान नंबर 216/6 शिवपुरी गीता नगरी थाना बलदेवनगर अंबाला हरियाणा

फरार अभियुक्त का नाम
रविंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सादपुर थाना रुहाना मील जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

बरामदगी का विवरण
अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल,एक लठ (बांस का), एक स्प्रे व लूटे गये पैसे बरामद हुए।

पुलिस टीम
1-उप निरी आमिर खान
2-उप निरी महेंद्र पुंडीर
3-हे.कां 254 सनी
4-कां 789 मुकेश चौहान
5-कां 224 सुशील
6-कां 498 दीपक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *