Uncategorized

महिला दिवस पर एंजिल्स एकदेमी सी0 से0 स्कूल में मनाया गया कार्यक्रम”

“महिला दिवस पर एंजिल्स एकदेमी सी0 से0 स्कूल में मनाया गया कार्यक्रम”

बहादराबाद6 मार्च ( महिपाल )
एंजिल्स एकदेमी सीनियर सेकंडरी स्कूल, बहादराबाद में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट विदुषी निशंक, निहारिका सेमवाल, श्रीमती कुसुम गाँधी, पूनम राणा, अंजना विलियम, सीमा चौधरी, मानसी मिश्रा, डॉ0 दीपिका, मेनका त्रिपाठी, प्रीशिखा, अमिता कपरवान, रजनी वर्मा, सुमन, आभा शर्मा, कमला जोशी, सुनीता जोशी, सुधा त्रिपाठी, रितु रानी, डॉ0 ममता कुँवर ने आकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि चौहान जी ने कहा कि हमारे समाज में महिला जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन के हर पहलु का आधार है, और अगर हम अपने आधार को मजबूत नही कर पाते तो हम कभी पूर्ण नही हो सकते। हमारे प्राचीन शास्त्रो मे भी नारी के महत्व को समझा गया है। इसलिए लिखा गया है अहिल्या द्रौपदी, तारा, कुंती मंदोदरी तथा, पंचकन्याः स्मरेतन्नित्यं महापातकनाशम् अर्थात अहिल्या, द्रोपदी, कुन्ती, तारा तथा मन्दोदरी इन पाँच कन्याओं के स्मरण मात्र से सम्पूर्ण पापों का विनाश होता है। उन्होने कहा कि महिला उत्थान के लिए हमें भी कुछ रूढियों असमानताओ और अन्ध विश्वासो का विनाश करना होगा। हमें महिलाओ के बेहतर भविष्य के लिए उनका वर्तमान संवारना होगा, इसलिए बेटियो की सुरक्षा, शिक्षा, समृद्वि और सशक्तिकरण के लिए हमें अभी से कदम उठाने होगे।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेश कि जिसमे प्रियंका खरे द्वारा ‘नृत्य’, शगुन वर्मा द्वारा नाटक व प्रियंका धीमान द्वारा कविता सुनाई गयी ।
इस कार्यक्रम का संचालन दीपिका शर्मा व चंद्रिका चौहान ने किया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एडवोकेट विदुषी निशंक ने कहा कि हमारे समाज की कडवी सच्चाई रही है कि महिलाओ को जीवन मे कदम-कदम पर लैंगिंक भेदभाव का सामना करना पडता है, लेकिन अब समय बदल रहा है उन्होने कहा कि महिलाओ के भविष्य के लिए बेटियो का वर्तमान सुरक्षित करने की सोच पर चलकर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम शुरू किया है।
इस अवसर पर डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा रचित उनकी नई पुस्तक “प्रकृति ,संस्कृति और देशभक्ति के स्वर” का विमोचन उनकी पुत्री विदुषी निशंक व प्रधानाचार्या रश्मि चौहान तथा वहा मौजूद सभी गणमानयों अतिथियों ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह चौहान (जसवावाला ) , उप- प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय, मेहर धालीवाल (काउन्सलर), विश्वेन्दु सिंह चौहान (काउन्सलर), पूनम चौहान (स्कूल कॉर्डिनेटर) , हेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *