आर एन आई इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजीव सैनी को सोशल पॉइंट फाउंडेशन मध्य प्रदेश के द्वारा सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया ,जिसमें राजीव सैनी को बेस्ट सोशल वर्कर 2023 चुना गया, इसमें फाउंडेशन की ओर से उन्हें एक ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया यह पुरस्कार आज उन्हें कॉलेज में आयोजित कक्षा 12 के बच्चों के विदाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भगवानपुर के सीआरसी राजकुमार सैनी, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा परीक्षा प्रभारी अशोक सैनी के द्वारा प्रदान किया गया।।
इस अवसर पर डॉ अनिल शर्मा ने राजीव सैनी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा सामाजिकता एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय है ,यह समस्त शिक्षक जगत के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे युवा साथी कई मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं।। उन्होंने राजीव सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा ने राजीव सैनी को बधाई देते हुए कहा कि यह संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए गौरव के क्षण हैं राजीव सैनी कई बार पहले भी राज्य स्तर ,जिला स्तर एवं विद्यालय स्तर पर विभिन्न विधाओं में सम्मानित किए जा चुके हैं ,अतः यह विद्यालय मे एक आदर्श शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।।
इस अवसर पर अशोक सैनी, राजेश आर्य, आलोक कंडवाल, ऋषि पाल सिंह ,आराधना ,राजेश चंद्र, बासुदेव प्रसाद ,ललित गर्ग, मोहित सैनी, चारु चौहान, सचिन सैनी, मांगेराम, सुखबीर सिंह, पूजा सैनी ,मनीषा आदि लोग उपस्थित रहे।।