ढुलाई का बकाया पैसा नहीं मिला तो होगा आंदोलन, राशन डीलरो ने दिया अल्टी मेटम l
बहादराबाद 6 मार्च ( महिपाल )
ब्लॉक बहादराबाद के सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेता ने आज अपनी समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन एक होटल में किया l जिसमें विक्रेताओं ने कहा कि गत 17 वर्षो से मिड डे मील(एमडीएम)की ढुलाई व कमीशन का एक भी पैसा डीलरों को नहीं दिया गया है, डीलर अपने ही पैसे से राशन वितरण कर रहे हैं उस पर अब उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रो का राशन भी सप्लाई करबे को कहा जा रहा हैl इसके अतिरिक्त डीलरों को प्रति कुंटल ढुलाई का ₹180 की दर से प्रति कुंटल दिया जाने वाला मानदेय भी पिछले वर्ष 2022 के 7 महीनों से नहीं दिया गया है ओर ना ही वर्ष 2023 के तीन माह के बकाया ढुलाई का पैसा l डीलरो ने कहा कि यदि 22 मार्च तक उन्हें बकाया धनराशि नहीं दी गई राशन डीलर 23 मार्च से राशन नहीं उठाने के लिए मजबूर हो जायेंगे l ऐसे में राशन डीलर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए राशन को कैसे उठाएंगे? सरकारी सस्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि हम आंगनबाड़ी का राशन निर्धारित तिथि पर उठाने के लिए भी बाध्य नहीं हैं।इस पर सभी डीलरों ने एकमत होकर कहा कि यदि हमें ढुलाई का बकाया पैसा नहीं दिया जाता है, तो वे आंगनवाड़ी केंद्रों को राशन की सप्लाई नहीं करेंगे l इस अवसर पर दिनेश कश्यप अध्यक्ष राजकीय सरकारी सस्ता विक्रेता संघ के अध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह रावत सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एम.एस.रावत,एआरओ बहादराबाद बिंदु नेगी आंगनबाड़ी केंद्र की सीडीपीओ प्रीति भंडारी सहित ब्लॉक के सभी राशन डीलर उपस्थित रहे l