कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर 06 अभियुक्तों को 30 लीटर कच्ची व 190 पव्वे देशी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर की गई कार्यवाही से अवैध शराब का कारोबार करने वालो में मचा हडकंप।
लक्सर पुलिस ने किए शराब की भट्टी सहित किया गिरफ्तार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उतराखण्ड को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध कच्ची/देशी शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर निम्नलिखित अभियुक्तगण को 30 लीटर कच्ची/190 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
- संजय पुत्र इलम सिंह निवासी-ग्राम टिक्कमपुर लक्सर जिला हरिद्वार
- गौतम पुत्र तेजपाल निवासी-ग्राम अकबरपुर उद लक्सर जिला हरिद्वार
- अंकित कुमार पुत्र काशीराम निवासी- अकबरपुर उद लक्सर जिला हरिद्वार
- जयवीर पुत्र जगत निवासी-जैतपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार
- सुमित पुत्र महावीर निवासी-ग्राम फतवा लक्सर जिला हरिद्वार
- मदन पुत्र दुर्गा निवासी-ग्राम मुण्डाखेडा कंला कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बरामदगी
30 लीटर अवैध कच्ची शराब
190 अवैध देसी शराब के पव्वे पुलिस टीम - श्री अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक लक्सर
- उ०नि० मनोज नौटियाल
- उ०नि० अशोक रावत
- हे०कानि० सुधीर
- का० गंगा सिंह
- का० मन्दीप
- का० मनोज वर्मा
- का० गोविंद
- का० नवीन चन्द