Uncategorized

प्रेस क्लब बहादराबाद का होली मिलन कार्यक्रम किसान होटल बहादराबाद में आयोजित हुआ

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
प्रेस क्लब बहादराबाद का होली मिलन कार्यक्रम किसान होटल बहादराबाद में आयोजित हुआ जिसमें लगभग क्षेत्र के सभी पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे और सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहादराबाद चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल का सभी पत्रकारों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया मंच का संचालन कर रहे संजय लंबा ने बारी बारी कर सभी पत्रकारों को अपने विचार रखने का मौका दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण चंदेला ने भी अपने विचारों से बहादराबाद क्षेत्र के सभी पत्रकारों से अपील की है कि हम सभी पत्रकारों को एक मंच पर आना चाहिए इसमें हम सभी की एक मजबूती से क्षेत्र में मिसाल कायम होगी और हमें सभी पत्रकार भाइयों को मिलजुल कर रहना चाहिए कार्यक्रम का संरक्षण कर रहे ज्ञान प्रकाश पांडे एवं दीपक मौर्य ने भी अपने विचार रखे प्रेस क्लब के अध्यक्ष सनत शर्मा ने कहा है कि हम प्रेस क्लब बहादराबाद को इस क्षेत्र में एक मजबूती के साथ इस क्लब को चलाएंगे और जो भी पत्रकारों की समस्या होगी हम उनकी समस्या को पूर्णता हल करने का काम करेंगे प्रेस क्लब सचिव परमेंद्र नारायण ने भी अपने विचार रखे और कहा है कि हम अपने पद की गरिमा रखते हुए प्रेस क्लब के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे
कार्यक्रम में भारत भूषण चंदेला, सनत शर्मा, ज्ञान प्रकाश पांडे, दीपक मौर्य, परमेंद्र नारायण, संजय लांबा, प्रवीण पेगवाल, करण चौहान, राजीव शास्त्री, हितेश चौहान, हनी कथूरिया, अमन कुमार, भंवर सिंह, आशीष शर्मा, नितिन शर्मा, मित्रपाल, विनय सैनी, सुधीर चावला, सुखदेव निर्भय, नवनीत शर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *