झूठी सूचना देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा जेल
बीती रात खानपुर पुलिस को जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा हत्या की सूचना प्राप्त हुई सूचना कि जांच करने के लिए रात्रि अधिकारी घटनास्थल की और रवाना हुए जिन्होंने देखा कि गोवर्धन पुर सड़क पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिसने पूछताछ में बताया कि मैंने ही शराब के नशे में कन्ट्रोल रूम को हत्या की झूठी सूचना दी थी पुलिस ने पकड़े गए प्रताप पुत्र सुदेश निवासी गोवर्धन पुर थाना खानपुर को गिरफ्तार कर झुठी सूचना देने पर जेल भेज दिया हैं।