मंगलौर पुलिस ने मात्र 11 घंटों में मोटरसाइकिल चोर को धर दबोचा।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
कोतवाली मंगलौर पर वादी इमरान मोहल्ला परसोली थाना बुढ़ाना उत्तर प्रदेश द्वारा को खुद की मोटरसाइकिल नंबर यूपी 19.A.3306 को कस्बा मंगलौर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में ई-एफआईआर पंजीकृत कराई अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत तत्काल प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल द्वारा सब इंस्पेक्टर अकरम अहमद के नेतृत्व में तुरंत टीम का गठन किया गया गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए टीम द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु घटनास्थल के आसपास यह कैमरों को खंगाल कर स्थानीय मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप मुकदमे से संबंधित निम्न मोटरसाइकिल को नाथू खेड़ी रोड से मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- इस्लाम पुत्र यासीन निवासी नाथू खेड़ी रोड कस्बा व थाना मंगलौर
बरामद माल - मोटरसाइकिल नंबर यूपी 19.A.3306
पुलिस टीम - उप निरीक्षक अकरम अहमद
- हेड कांस्टेबल मनोज मिनान
- कॉन्स्टेबल रविंदर