दिमागी बीमार ने तीसरी मंज़िल से कुदकर दे दी जान l
बहादराबाद 10 मार्च ( महिपाल )
एटा मैनपुरी निवासी राजीव ने पंतजलि में तीसरी मंज़िल से कूद कर जन गँवा दी l कुछ दिन पूर्व ही उसकी पत्नि नीरज उसकी मानसिक बीमारी का इलाज करने पंतजलि योगपीठ में लाई थी, आज सुबह उसने तीसरी मंज़िल से छलांग लगादी l जिसकी सूचना पंतजलि के सिक्योरिटी सुपरवाइजर सुभाष वर्मा ने पुलिस को दी l राजीव को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक मानसिक रूपसे बीमार चल रहा था जिस कारण उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगादी, सिर में अधिक चोट के कारण उसकी मौत हो गई है l शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है l