महिला उत्थान मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,की आसाराम बापू के शीघ्र रिहाई की मांग।
रुड़की।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संत श्री आशाराम बापू प्रेरित महिला उत्थान मंडल,रूड़की द्वारा पिछले कई दिनों से महिला सशक्तिकरण के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,इसी क्रम में आज महिला उत्थान मंडल रूड़की द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से मंडल के सदस्यों ने संत श्री आशाराम बापू की शीघ्र रिहाई की माँग की।मंडल की अध्यक्षा मंदोदरी रावत ने बताया कि संत ने पिछले पाँच दशकों से महिलाओं की आध्यात्मिक और सामाजिक विकास के अनेकों प्रकल्प किए हैं तथा उन्हें राष्ट्र-विरोधी तत्त्वों द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है।उन्होंने कहा कि महिलाओं में आत्मबल, आत्मविश्वास,साहस,संयम-सदाचार आदि गुणों को विकसित करने के लिए महिला उत्थान मंडल का गठन किया गया,जिससे जुड़कर महिलाएँ उन्नत हो रहीं हैं।इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में महिला उत्थान मंडल की ओर से पवनरेखा मिनान,रिंकी राणा,सुलोचना बिष्ट,नूतन त्यागी,गायत्री सैनी आदि उपस्थित रहीं।