Uncategorized

शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार l

शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार l लकसर शनिवार को ग्राम सुल्तानपुर कुन्हारी के अली चौक पर दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी हुई थी l जिसकी सूचना पर लक्सर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व कॉन्स्टेबल अजीत सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए पुलिस द्वारा नवाब पुत्र इरशाद निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व जमील पुत्र नूर हसन निवासी सुलतानपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को मौके पर समझाया गया लेकिन नहीं माने और झगड़ा करने पर उतारू हो गए l पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को किसी बड़ी घटना का संदेह करते हुए दोनों अभियुक्तों को धारा अंतर्गत 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया जिनको माननीय न्यायालय , कार्यकारणी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *