शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार l लकसर शनिवार को ग्राम सुल्तानपुर कुन्हारी के अली चौक पर दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बनी हुई थी l जिसकी सूचना पर लक्सर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व कॉन्स्टेबल अजीत सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए पुलिस द्वारा नवाब पुत्र इरशाद निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व जमील पुत्र नूर हसन निवासी सुलतानपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को मौके पर समझाया गया लेकिन नहीं माने और झगड़ा करने पर उतारू हो गए l पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को किसी बड़ी घटना का संदेह करते हुए दोनों अभियुक्तों को धारा अंतर्गत 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया जिनको माननीय न्यायालय , कार्यकारणी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ कुछ अहम मुद्दों पर अनीश कस्सार ने की चर्चा।
रुड़की भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ कुछ अहम मुद्दों पर अनीश कस्सार पूर्व प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक कार्य योजना के मुद्दों पर अहम चर्चा की है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कस्बा लंढौरा में गरीब जनता के मकान की […]
आचार्य पं.रमेश सेमवाल ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत अनूठी है,जो पूरे विश्व का निरंतर मार्गदर्शन कर रही है।
रुड़की।आचार्य पं.रमेश सेमवाल ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत अनूठी है,जो पूरे विश्व का निरंतर मार्गदर्शन कर रही है।पुरानी तहसील स्थित गुरुकुलम में आयोजित प्रेस वार्ता में आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि उनके द्वारा अखिल भारतीय सनातन संस्कार परिवार का गठन किया गया है,जो देशभर में सनातन की रक्षा तथा इसके प्रचार-प्रसार […]
नाबालिक के दुष्कर्म के मामले में वंचित/ वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह नाबालिक के दुष्कर्म के मामले में वंचित/ वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लकसर वांछित अभियुक्तगणो की धर पकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किया गया था, जिसका अनुपालन करते हुए अo उo निo रंजीत नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उo निo […]