गोकशी करने वालों के चंगुल से छुटकर भागे गोवंश की मौत।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढोरा में गोकशी करने वालों के चंगुल से छुटकर आबादी में घुसे गोवंश को लहुलुहान देख लोगों में अफरातफरी मच गई जान बचाने को भागा गोवंश आखिर में जिंदगी की जंग हार गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गौवंश को जेसीबी की मदद से उठवाकर दफनाया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।लंढौरा क्षेत्र गोकशी का गढ़ बनता जा रहा है। शनिवार की रात कुछ लोग एक के खेत में गोकशी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गोवंश आरोपितो के चंगुल से छूट कर लहूलुहान हालत में आबादी की ओर आ गया। लहूलुहान गोवंश को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच लहूलुहान हालत में गोवंश गाधारोणा मार्ग पर पहुंचा जहां उसने दम तोड़ दिया। रविवार की सुबह किसी ने मामले की सूचना लंढौरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने के साथ ही गोवंश को गड्ढा खोदकर दबा दिया है। पुलिस गोकशी में शामिल आरोपित को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी पुलिस लंढौरा के एक घर से छापेमारी के दौरान 310 किलों गौमांस बरामद कर तस्करों को पकड़कर जेल भेज चुकी है। इसके अलावा बुक्कनपुर,गाधारोणा गांव में भी गोकशी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं। लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और आरोपितो को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।_