रुड़की।समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद (फैंसी) ने बंधा रोड,भारत नगर स्थित नालियों की सफाई एवं मरम्मत के कार्यों के साथ ही लोहे के चेंबर अपनी देखरेख में संपन्न कराया।पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद ने कहा कि उनका वार्ड लंबे समय से जल निकासी ना होने,जलभराव तथा नालियों के क्षतिग्रस्त होने के चलते वार्ड वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है,जिसे देखते हुए उनके द्वारा अपने वार्ड में इस समस्या से निपटने के लिए लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।पक्की सड़कें बनाने एवं पथ प्रकाश तथा स्वच्छता अभियान भी लगातार जलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार अपने वार्ड के लिए उनके प्रयास जारी है और आज इस वार्ड में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को पूरा करने के लिए काफी हद तक कार्य किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रमजान शुरू होने वाला है और गर्मी के मौसम के चलते इस वार्ड में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है,जिसके लिए उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों एवं मेयर गौरव गोयल से शीघ्र वार्ड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा फॉकिंग का कार्य रमजान के माह में आरंभ किए जाने का आग्रह किया गया है।इस मौके पर मोहम्मद इसरार,मोहम्मद यूनुस आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
दादुपुर गोविंदपुर मेअवैध रूप से वाहनों को काटने वालो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
दादुपुर गोविंदपुर मेअवैध रूप से वाहनों को काटने वालो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।बहादराबाद 8 सितंबर ( महिपाल )सिडकुल क्षेत्र में चौपाया वाहनों के अवैध कटान के संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर द्वारा टीमें […]
सूचना का अधिकार अधिनियम पारदर्शिता के लिये एक क्रान्ति है: मुख्य सूचना आयुक्त l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lसूचना का अधिकार अधिनियम पारदर्शिता के लिये एक क्रान्ति है: मुख्य सूचना आयुक्त l श्री अनिल चन्द्र पुनेठा, मा0 मुख्य सूचना आयुक्त, उत्तराखण्ड ने शनिवार को एन०आई०एच० रूड़की में राजकीय कार्यालयो के लोक सूचना अधिकारियो एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा बैठक की।मा0 […]
नशे के गुलामो की पुलिस द्वाराकी गई काउंसलिंग l
नशे के गुलामो की पुलिस द्वाराकी गई काउंसलिंग lबहादराबाद 22 नवम्बर ( महिपाल )वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बहादराबाद में आज नशे के गुलाम बन चुके लोगों की काउंसलिंग की गई, पुलिस ने उन्हें नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और कहा कि नशे की लत के कारण युवा अपराध की […]