Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नाश मुक्त कार्यक्रम की शपथ लीl

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नाश मुक्त कार्यक्रम की शपथ लीl
बहादराबाद 13 मार्च ( महिपाल )
सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन वीर हकीकत राय ग्रुप के द्वारा योगासन ,विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड अभियान का जन जागरूक कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया परियोजना सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह प्राचार्य राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद ,कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को अपने परिवार में शादी विवाह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शराब न पीने और न पिलाने की शपथ दिलाई और अपने घर परिवार के आसपास भी किसी को नशा न करने के लिए प्रेरित करने को कहा छात्र छात्राओं के द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया एवं बहादराबाद शिव मूर्ति पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया बौद्धिक सत्र में अनुज शर्मा एडवोकेट अनुज शर्मा सदस्य प्रबंध समिति एवं कानूनी सलाहकार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार ने छात्र छात्राओं को नशे से किस प्रकार समाज को बचा जा सकता है एवं छात्रों के द्वारा किन किन अपराधो से बच कर रहना चाहिए इस विषय को अवगत कराया और अनेकों कानूनी सलाह छात्रों को बताएं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह द्वारा शिविर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के अनुशासन व्यवस्था एवं कार्यक्रमों को देखकर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज के लिए जो अतुलनीय कार्य कर रही है यह इकाई उनके के लिए एक रोल मॉडल प्रस्तुत करती है मैं सभी छात्र छात्राओं को इस अतुलनीय कार्य करने के लिए पूरे विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं डॉक्टर एस पी सिंह द्वारा छात्र छात्राओं के द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया एवं सभी पंजिका एवं रजिस्टर का अवलोकन किया तथा कार्य को पूर्ण देखकर उन्होंने सभी के सभी को बधाई दी,आचार्य अनुज गुप्ता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने नशा मुक्त अभियान के तहत जन जागरूक रैली का आयोजन किया एवं आचार्य मंजू सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नशे के कुप्रभाव को बताते हुए अपनी बात को समाज के बीच में रखा कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने उपस्थित सभी का आभार एवं धन्यवाद किया इस अवसर पर आचार्य दीपक कुमार, प्रवीण कुमार ,रामशरण ,रजत सिंह, सुमन त्यागी ,काजल छात्र श्रुति ,आदर्श अंशिका ,दीक्षा, रवि चौरसिया आदि 53 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *