Uncategorized

तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई एक की मौत चार घायल कार में लगी भीषण आग।

तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई एक की मौत चार घायल कार में लगी भीषण आग।

रिपोर्ट सद्दाम अली

खबर रुड़की से दिल्ली हरिद्वार नेशनल हाईवे ग्राम खटका पुल पर दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार का अगला हिस्सा ट्राली में जा घुसा। जिससे कार में भयंकर आग लग गई दुर्घटना देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसमें आरिफ वह आदिल ग्राम खटके के रहने वालों ने कार का शीशे तोड़ कार सवारों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कार में 5 लोग सवार थे जिसमें दो महिला दो बच्चे एक ड्राइवर मौजूद था उन्होंने बताया एक बच्चा जिसकी उम्र तकरीबन सात साल की थी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई बाकी दो महिला एक ड्राइवर व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल पाये गए। जिनको एंबुलेंस 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया गया। तो वही ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रॉली को मौके पर छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस प्रशासन ने कार वह ट्रॉली में लगी बिषम आग पर काबू पाया। जिसमें कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार सफेद कलर की इंडिगो बताई जा रही है। जिसका नंबर डीएल 3 सी,सी,सी,12 30 है। वही ट्रैक्टर ट्राली का पता नहीं लग पाया कहां का था। तथा दुर्घटना देख मौके पर जाम की स्थिति बन गई वही सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया और मौके का मुआयना कर जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *