रुड़की।चिन्मय मिशन के विद्वान संत स्वामी प्रबुद्धानंद जी महाराज ने साकेत स्थित श्री हरमिलाप धर्मशाला में चल रही श्रीरामचरितमानस के शबरी प्रसंग पर ज्ञान के परिपूर्ण प्रवचन कर कहा कि श्री रामचरितमानस के रचयिता तो भगवान श्री शिव जी हैं और गोस्वामी तुलसीदास जी ने से भाषाबध्द किया है।स्वामी जी ने कहा कि जिस प्रकार से जीवित मनुष्य की ईसीजी रिपोर्ट में ऊंचा-नीचा बना रहता है,उसी प्रकार मानव जीवन में उतार-चढ़ाव आना भी अवश्यंभावी है,परंतु इन सबके मध्य जो सम्भाव से रहता है,वही साधना में आगे बढ़ भगवान की प्राप्ति करता है।स्वामी जी ने कहा कि रामचरित्र मानस को रामायण भी कह सकते हैं। अयन का अर्थ है वास स्थान,जिस प्रकार से किसी भी व्यक्ति से मिलना हो तो उसके घर जाना होता है,उसी प्रकार भगवान राम से मिलना है तो इस ग्रंथ का अध्ययन करना ही पड़ेगा।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा ने बताया कि स्वामी जी द्वारा यह प्रवचन श्रंखला हरमिलाप धर्मशाला में आगामी 21 मार्च तक चलेगी।कथा में पहुंचे मेयर गौरव गोयल स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर सविता तायल,यशधन शाह,विनीता भंडारी आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।कथा के उपरांत सभी भक्तों ने आरती कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Related Articles
बहादराबाद पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lबहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली साप्ताहिक पीठ से सामान लेने आए ई-रिक्शा चालक दिनेश पाल पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बूढ़पुर चौहान थाना झबरेडा हाल निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली रानीपुर का ई-रिक्शा चोरों ने चुरा लिया जिसकी शिकायत वादी ने बहादराबाद थाना को देकर मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा दर्ज करने के बाद […]
काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को लंढोरा पुलिस ने धर दबोचे।
काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को लंढोरा पुलिस ने धर दबोचे। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली थाना कोतवाली मंगलौर को काफी समय से निम्न अभियुक्तों के गैर जमानती वारंट प्राप्त हो रहे थे जिसकी तमिल हेतु पूर्व में भी दबिश दी गई परंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे तथा अपनी मौजूदगी को छुपाए […]
चावमंडी -ब में भाजपा शक्ति केंद्र की बैठक का आयोजन,
रिपोर्ट शहजाद अली चावमंडी -ब में भाजपा शक्ति केंद्र की बैठक का आयोजन, आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित – पंकज नंदा चाव मंडी में शक्ति केंद्र की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पहुंचे भाजपा मिडिया प्रभारी पंकज नंदा ने भाजपा की नीतियों के बारे में बताया, शक्ति केंद्र के संयोजिका […]