कानून व्यवस्था भंग करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर ग्राम टांडा महतोली लक्सर जिला हरिद्वार दो वाक्यों द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा करने की सूचना प्राप्त हुई l सूचना पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए अश्वनी पुत्र इसम सिंह व सचिन पुत्र ब्रह्मपाल निवासी टांडा मरतोली लक्सर जिला हरिद्वार को पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा मौके पर काफी समझाया लेकिन नहीं माने और मारने मरने पर उतारु हो गए l जिनको किसी संगे यह जाने की दृष्टिगत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था कर रहे दोनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी मैं गिरफ्तार किया गया वादी अभीयुक्तगण नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहे हैं
Related Articles
बिक सैलो कम्पनी से निकाले गये मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन l
बिक सैलो कम्पनी से निकाले गये मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन lबहादराबाद 23 दिसम्बर ( महिपाल ) सिडकुल की बिक सैलो कम्पनी से निकले गये सैकड़ो मजदूरों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन उन्होंने कहा कि सैकड़ों कर्मचारीयो को बिना कोई सूचना या नोटिस के कर्मचारियों को निकाल दिया गया था जिससे […]
सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया l
सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया lबहादराबाद 12 नवम्बर ( महिपाल )थाना पुलिस ने सडक किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओ को देखते हुए वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए उन्हें अपने वाहनों को सरकारी पार्किंग में खड़े करने को कहा l वहीं सडक किनारे स्कूलों के छात्रों तथा हंस आई […]
112 नंबर पर की गयी कॉल पर दौड़ी पुलिस
112 नंबर पर की गयी कॉल पर दौड़ी पुलिस कोतवाली लक्सर क्षेत्र कि भिककमपुर चौकी क्षेत्र के लड़की के पिता के द्वारा 112 नंबर पर लड़की के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना मिली जिसकी सूचना पर विक्क्मपुर चौकी में तैनात कांस्टेबल अनिल व कांस्टेबल सुधीर दवारा लड़की की ढूंढ भाल की […]