रूडकी।उत्तराखंड टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नेहरू स्टेडियम में आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि ग्रामीण व छोटे नगरों में खेल से युवाओं में जहां नई ऊर्जा के साथ ही स्वास्थ्य का लाभ भी मिलता है,वहीं देश में प्रतिभाओं को नए अवसर भी प्रदान होते हैं,जिनसे देश का गौरव और सम्मान भी बढ़ता है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद के लिए ये गर्व की बात है कि पहली बार आल इंडिया टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप हो रही है।उन्होंने इस आयोजन के लिए देशराज कर्णवाल को बधाई दी कि प्रदेश में पहली बार उनके प्रयास से ये आयोजन हुआ।कार्यक्रम संयोजक व एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि रूडकी व क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं।हमारा प्रयास यही रहेगा उनको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भेजा जाय।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रदेश व केंद्रीय सरकार हर वर्ग के साथ साथ युवाओं के लिए भी कार्य कर रही है।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल,राष्ट्रीय सचिव इमरान अहमद लारी ने विचार व्यक्त किये।अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने राज्यगीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।संचालन उत्तराखंड टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हाजी अमजद उस्मानी ने किया।इस अवसर पर कर्नाटक, राजस्थान,तमिलनाडु, मध्यप्रदेश,दिल्ली,उत्तराखंड,बिहार व झारखंड की टीमों के खिलाड़ियों से जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का परिचय कराया गया।हरिद्वार जिलाधिकारी ने घोषणा की कि उनकी ओर से विजेता टीम को 51 हजार रुपये तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 हजार रुपये दिये जायेंगे।इस मौके पर पार्षद अनूप राणा,धीरज पाल,मनोज कुमार,चन्द्र प्रकाश बाटा,सावित्री मंगला,आशीष सैनी,सचिन कश्यप,अरविंद कश्यप, अफजल मंगलौरी,प्रतिभा चौहान,अनीस गौड,सूर्यवीर मलिक,गंगा धारिया,ऋषिपाल चौधरी, विवेक चौधरी,संजीव तोमर, कमल चावला,इश्कलाल सैनी,मो.सलमान एडवोकेट,अफजाल अली आदि ने भाग लिया।जिलाधिकारी पाण्डेय ने बेटिंग करके तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाह ने बोलिंग करके टूर्नामेंट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
Related Articles
रुड़की के अंबर तालाब में स्थित एक मकान में लगी आग बड़ा हादसा होने से टला मौके पर फटा एक सिलेंडर
रुड़की के अंबर तालाब में स्थित एक मकान में लगी आग बड़ा हादसा होने से टला मौके पर फटा एक सिलेंडर रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की जी हां आपको बता दे रुड़की शहर अंबर तालाब के समीप एक मकान मैं अचानक आग लगने से गली मोहल्ले में चीख पुकार मचने लगी आग लगने की सूचना पर […]
कुष्ठ आश्रम पहुंच चौधरी सुभाष नंबरदार ने किए फल वितरित,पवित्र नवरात्रों में भक्तों की सेवा से मिलता है कई गुना फल
रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने नवरात्रि के पावन अवसर पर कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किये।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है तथा इसमें किए गए सत्कर्मों का कई गुना पुण्य प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि मां भगवती नवरात्रों में भक्तों की सेवा […]
पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए पेयजल से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए। सभी जिलाधिकारी, पेयजल विभाग के अधिकारी जिलों में ग्राम स्तर तक पेयजल स्थिति का फीडबैक लें। […]