Uncategorized

काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को लंढोरा पुलिस ने धर दबोचे।

काफी समय से फरार चल रहे वारंटी को लंढोरा पुलिस ने धर दबोचे।

👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

थाना कोतवाली मंगलौर को काफी समय से निम्न अभियुक्तों के गैर जमानती वारंट प्राप्त हो रहे थे जिसकी तमिल हेतु पूर्व में भी दबिश दी गई परंतु अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे तथा अपनी मौजूदगी को छुपाए हुए उत्तराखंड के सीमांत जनपद में ठिकाना बनाए हुए थे वारंटी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय हरिद्वार द्वारा एक विशेष हिदायत पत्र दिया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उप निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी लंढौरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिन रात मेहनत कर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निम्न दो वारंटी किसी कार्य से अपने घर पर आए हुए हैं। लंढोरा पुलिस ने तुरंत दबिश दे गिरफ्तार किया गया वारंटी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता वारंटी
1- मीर आलम पुत्र खलील निवासी ग्राम गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 1242/ 22 धारा 457 380 411 आईपीसी
2- हसन पुत्र हबीब मोहल्ला पठान चौक लंढौरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या-23/23 धारा 436 307 आईपीसी
पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह
    2-कांस्टेबल मनीष
    3- कॉन्स्टेबल अरुण चमोली
    4- कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *