मंगलौर पुलिस ने मीट की दुकानों फलों की ठेलियों के खिलाफ चलाया अभियान।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
मंगलौर चौकी के समीप मीट की दुकानों पर काले शीशे ना लगाने की वजह से मीट की दुकान के चालान काटे गए। और उन्हें चेतावनी दी गई मीट की दुकान पर काले शीशे या पर्दा डालकर मीट की बिक्री की जाए। वही अवैध रूप से सड़क के किनारे फल की ठेलियों लगने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।सड़क के किनारे अतिक्रमण फैलाया जा रहा था। जिसकी सूचना लगातार मंगलौर पुलिस को मिल रही थी इसी के अंतर्गत मंगलौर चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने मंगलौर चौकी के समीप अतिक्रमण फैलाने वालों के विरोध कार्रवाई की। जिसमें एक दर्जन अतिक्रमण फैलाने वालों के चालान भी काटे गए। जिसमें लगभग हजारों रुपयों का संयोजन शुल्क वसूल किया गया। मंगलौर चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने बताया बाजार चौकी के पास सड़क के किनारे फल का ठेला लगा देते हैं। जिस वजह से अतिक्रमण बढ़ जाता है। और आए दिन जाम लग जाता है। जिससे राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। उन्होंने कहा कानून तोड़ने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी वजह से मीट के दुकानदारों को जल्द से जल्द काला शीशा लगाने के लिए कहा गया है। वही ठेला स्वामी को सड़क के किनारे ठैली ना लगाने के निर्देश दिए हैं। टीम में चौकी प्रभारी अकरम अहमद,हे0का0 मनोज मीनान,का0 रविंद्र राणा,व उत्तम सिंह, मौजूद रहे।