महिला के साथ छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मायके आई महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र ड्रीम सिटी बहादराबाद की एक महिला ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि वह अपने मायके आई हुई थी। 18 मार्च को वह घर के सामने खड़ी थी। उसी समय थाना कलियर के कोटा मुरादनगर निवासी रितिक उर्फ काला5 आया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट करने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग आये गये । उन्हें देखते ही उसने जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि वह युवक इब्राहिमपुर मोड़ पर खड़ा है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे थाना बहादराबाद ले आई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।