विधायक अनुपमा रावत ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की मुआवजा दिलवाने की मांग ll हरिद्वार l विधायक अनुपमा रावत ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक पत्र भेजकर ओला बारी व तेज हवाओं से हुई नष्ट फसलों से किसानों को भारी नुकसान हुआ है l जिस पर विधायक अनुपम रावत ने भारी दुख जताया है l उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से किसानों को सरकार द्वारा का फसलों का मूल्यांकन कर किसानों को फसलों का अंकल मूल्य दिलवाले की मांग की है l विधायक अनुपम रावत ने बताया कि के कुछ स्थानों पर अधिक ओला बारी होने से गेहूं, सरसों, मटर और मसूर जैसी दलहनी फसलें पूर्णता नष्ट हो गई हैl तथा आगामी गन्ने की फसल जो फिलहाल में बोई गई थी वह भी नष्ट हो गई है जिसको लेकर किसानो क़ो बहुत भारी नुकसान हुआ हैl किसानों की समस्या को देखते हुए l हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक अनुपम रावत जी ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को एक पत्र भेजकर किसानों की फसल में हुए भारी नुकसान को देखते हुए l उन्होंने कहा है कि किसानों को प्रशासन एवं फसल बीमा कंपनी दवारा इसका मूल्यांकन करने का आदेश दें जिससे प्रशासन व फसल बीमा कंपनी मूल्यांकन कर नष्ट हुई फसलों का सही मूल्य किसान को देखकर उसके नुकसान की भरपाई की जा सकेl तथा किसान को भोला बारी और तेज हवा से हुए नष्ट फसलों के नुकसान से राहत मिल सके l
Related Articles
मिसबाहउल उलूम मदरसे में हुए वार्षिक जलसे में मौलाना हुसैन अहमद ने दिया दीनी शिक्षा पर जोर,कंठस्थ करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी।
मिसबाहउल उलूम मदरसे में हुए वार्षिक जलसे में मौलाना हुसैन अहमद ने दिया दीनी शिक्षा पर जोर,कंठस्थ करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली रुड़की।दुनिया और आखिरत में कामयाबी चाहते हो तो रसूल और कुरान के बताए रास्ते पर चलना होगा,जो हमें सच्चाई और अच्छाई की तरफ ले जाता है।दारुल उलूम देवबंद […]
हमें श्रीमद्भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए एवं दूसरों को इस कथा को सुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए, मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है श्रीमद्भागवत कथा:पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री
हमें श्रीमद्भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए एवं दूसरों को इस कथा को सुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए,मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है श्रीमद्भागवत कथा:पंडित संदीप आत्रेय शास्त्रीरुड़की।ग्राम अलीपुर में चौहान परिवार की ओर से आयोजित कथा का आज समापन हो गया है।समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया और सभी […]
आजादी के 77 साल बाद भी ग्राम कोटा मुरादनगर क्षेत्र की जनता नदी के पुल का निर्माण ना होने से परेशान
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी आजादी के 77 साल बाद भी ग्राम कोटा मुरादनगर क्षेत्र की जनता नदी के पुल का निर्माण ना होने से परेशान पिरान कलियर से बिहारी गढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर बालाजी मंदिर माजरी चौक से ग्राम कोटा मुरादनगर की ओर रतमऊ नदी बहुत लंबे समय से बह रही है इस नदी […]