पुलिसकर्मी पर फायरिंग के मामले में फरार इनामी अभियुक्त की संपत्ति की गई कुर्क l लक्सर 16 अगस्त 2022 को पुलिसकर्मीयों पर फायरिंग के मामले में लक्सर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 991/ 20 22 धारा 307, 332, 333, 336, 353, 420, 398, 120 बी भदवी फरार/ इनामी बदमाशो जावेद पुत्र इदरीश व फुरकान पुत्र शौकत निवासी गण लंढोरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश व साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामपुर टिकारी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं किंतु अभियुक्त गण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते जा रहे हैं फरार अभियुक्त गणों के विरोध मान्य न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किए गए हैं l जिस पर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 20,3, 2023 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में फरार चल रहे इनामी अभियुक्तगणो के रोपड़ ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्की की कार्रवाई की गई l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर फायरिंग मामले में माननीय न्यायालय फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई आदेश जारी किए गए थे आज अभियुक्त गणों के गोरखपुर ढोल बजाकर मुनादी करवाकर कुर्ती के गले की गई
Related Articles
पंचायत चुनाव ने पकड़ा जोर, महिलाए घर घर जा कर मांग रही हैं वोट l
पंचायत चुनाव ने पकड़ा जोर, महिलाए घर घर जा कर मांग रही हैं वोट lबहादराबाद 19 सितंबर ( महिपाल शर्मा ) हरिद्वार जनपद में लगभग डेड साल की देरी से हो रहे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 26 सितम्बर को होने हैं जिसमें चुनाव लड रहे उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट […]
विकासखंड चकराता में तैनात 3 शिक्षक फिर मिले स्कूलों से नदारद,
विकासनगर — विकासखंड चकराता में तैनात 3 शिक्षक फिर मिले स्कूलों से नदारद, रजिस्टर में हाजिरी लगी होने के बाद भी शिक्षक मिले स्कूल से अनुपस्थित, बीईओ चकराता ने आपत्ति जताते हुए एक शिक्षक का जनवरी का वेतन रोकने तथा 2 शिक्षकों के एक-एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश, चकराता की वीडिओ पूजा […]
चीमा हॉस्पिटल गोवर्धनपुर में ओचन निरीक्षण पर पहुंची डॉक्टरों की टीम के साथ किया अभद्र व्यवहार
चीमा हॉस्पिटल गोवर्धनपुर में ओचन निरीक्षण पर पहुंची डॉक्टरों की टीम के साथ किया अभद्र व्यवहारलक्सर खानपुर क्षेत्र के गोवर्धनपुर चीमा हॉस्पिटल में ओचक निरीक्षण पर पहुंची चीमा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है खानपुर सीएससी सेंटर के प्रभारी डॉक्टर जॉर्ज ने बताया कि हमें सीएम पोर्टल से सूचना […]