रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
फेरूपुर में रास्ता बना तालाब, ग्रामीण झेल रहे परेशानी l
ग्रामीण विधायक के आवास के पास महीनों से रास्ते में भरा पड़ा है पानी
ग्रामीणों में रोष, जल्द समाधान के लिए सौंपेंगे ज्ञापन
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के फेरूपुर में स्थित निर्भय फार्म हाउस के सामने वाली गली में पिछले काफी लंबे समय से सार्वजनिक रास्ता तालाब के रूप में तब्दील हो रखा है। रास्ते पर भरे गंदे पानी के बीच से ही ग्रामीणों को होकर गुजरना पड़ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जिस जगह पर पानी भरा है। इसके पास में ही हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत का भी आवास बना हुआ है। लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। जिससे ग्रामीणों में रोज बना हुआ है ग्रामीण जल्द ही इस मामले में विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में फेरूपुर स्थित निर्भय फार्म हाउस के सामने वाली गली के बाहर कई महीनों से गंदा पानी भरा पड़ा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पूर्व विधायक और ग्राम प्रधान से भी शिकायत की। लेकिन कोई भी नतीजा शून्य ही रहा। स्थानीय ग्रामीण विनोद सैनी, लोकेश सैनी, आलोक सैनी, गौरव सैनी, अशोक कुमार, विनीत सैनी, योगेंद्र आदि का कहना है कि पिछले कई महीने से सार्वजनिक रास्ता तालाब के रूप में तब्दील हो रखा है। दुर्गंध के कारण बुरा हाल हो रहा है। मक्खी-मच्छरों के पनपने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन इस समस्या का हाल कोई करने को तैयार नहीं है। इस मामले में विधायक और ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई। लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। रोहताश, आदित्य, मांगेराम, राजेश सैनी का कहना है कि रास्ते में पानी भरने के बाद निकासी का भी कोई बंदोबस्त नहीं है। रास्ते में पानी भरा रहता है, इसलिए बड़ी दिक्कते उठानी पड़ रही है। इस संबंध में शीघ्र ही हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को ज्ञापन दिया जाएगा।