Uncategorized

भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लक्सर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड खानपुर के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर शनिवार 25 अप्रैल 2023 को विद्यालय में स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार 2021 व 2022 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l विकासखंड खानपुर के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 तथा परीक्षा वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को 1000 रुपए की धनराशि के रेखांकित चैक प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों की माताओं को यह सम्मान देकर सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है विद्यार्थियों को भी इससे भली सीख मिलेगी तथा विद्यार्थियों में अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रबल इच्छा जागृत होगी तथा प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सफल जीवन में माताओं का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ उनकी माताओं श्रीमती पुष्पा, रानी देवी, जगवती देवी,गीता, रूकमेश, साजिदा,ममता,सुशीला, आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिक्षकों श्री विकास कुमार, नीरज कुमार, आलोक शर्मा ,विमलेश कुमार शर्मा ,कुलबीर सिंह ,आदि का विशेष सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *