Uncategorized

थाना पथरी ने धरा शातिर चोर।

थाना पथरी ने धरा शातिर चोर।

थाना पथरी वादी रजनीश शर्मा निवासी बहाद्रपुर जट थाना पथरी हरिद्वार में अज्ञात चोर के विरुद्ध लिखित तहरीर पर मु0अ 0स0 125/23 धारा 380,454 भादवि पंजीकृत किया गया था व दिनांक 24/03/23 को वादी संगीत चौहान निवासी गुविंदगढ़ थाना पथरी हरिद्वार के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मु0अ0स0127/23 पंजीकृत करवा गया था अज्ञात चोर के द्वारा वादीयो के दुकान का शटर खोल कर अंदर घुसकर विदुध तार चोरी कर लिए । जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के दिशानिर्शेन में थाना स्तर पर एक टीम गठीत की गई जिसके द्वारा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतागरसी व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मय चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त

  1. आवेश पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर हरिद्वार ।
    अभियुक्त से बरामदगी का विवरण –
    16 बन्डल विधुत तार
    20,000 हजार नगद
    घटना में प्रयुक्त स्कुटी ।
    पुलिस टीम
    si आमिर ख़ान
    का0 789 मुकेश
    का0 224 सुशील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *