थाना पथरी ने धरा शातिर चोर।
थाना पथरी वादी रजनीश शर्मा निवासी बहाद्रपुर जट थाना पथरी हरिद्वार में अज्ञात चोर के विरुद्ध लिखित तहरीर पर मु0अ 0स0 125/23 धारा 380,454 भादवि पंजीकृत किया गया था व दिनांक 24/03/23 को वादी संगीत चौहान निवासी गुविंदगढ़ थाना पथरी हरिद्वार के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मु0अ0स0127/23 पंजीकृत करवा गया था अज्ञात चोर के द्वारा वादीयो के दुकान का शटर खोल कर अंदर घुसकर विदुध तार चोरी कर लिए । जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के दिशानिर्शेन में थाना स्तर पर एक टीम गठीत की गई जिसके द्वारा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतागरसी व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मय चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त
- आवेश पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर हरिद्वार ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण –
16 बन्डल विधुत तार
20,000 हजार नगद
घटना में प्रयुक्त स्कुटी ।
पुलिस टीम
si आमिर ख़ान
का0 789 मुकेश
का0 224 सुशील