*थाना पथरी ने धरे दो शातिर चोरो।
थाना पथरी को कुंवारपाल पुत्र तेलूराम निवासी अम्बुवाला अम्बेडकर थाना पथरी हरिद्वार के घर पर रिंकू उर्फ आवारा पुत्र महिपाल व सावन पुत्र सूरजभान निवासी धनपुरा थाना पथऱी हरिद्वार के द्वारा के घर की खिडकी तोडकर घर से ज्वैलरी व 8500 रुपै चोरी कर ले गये । दिनांक 24/03/23 को कुंवरपाल की लिखित तहरीर पर मु0अ 0स0 128/23 धारा 380,454 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के दिशानिर्शेन में थाना स्तर पर एक टीम गठीत की गई जिसके द्वारा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतागरसी व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मय चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त
1.रिंकू उर्फ आवारा पुत्र महिपाल निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार ।
2- सावन पुत्र सूरजभान निवसी धनपुरा थाना पथऱी हरिद्वार ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
रिंकू उर्फ आवारा पुत्र महिपाल
1-मु0अ0स0 726/22 धारा 380/411 भादवि थाना पथऱी
2-मु0अ0स0 727/22 धारा 380/411 भादवि थाना पथऱी
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण –
8500 रुपै
एक जोडी पाजेब
चार बिछवे सफेद धातु
एक नाक की लांक पीली धातु
घटना में प्रयुक्त स्कुटी ।
पुलिस टीम
si महेन्द्र पुण्डीर
हेड का0 सन्नी कुमार
का01144 नारायण
का0 789 मुकेश
का0224 सुशील कुमार