Uncategorized

रावली महदूद पहुंचने पर विधायक उमेश का जोरदार स्वागत किया गया l

रावली महदूद पहुंचने पर विधायक उमेश का जोरदार स्वागत किया गया l
बहादराबाद 26 मार्च ( महिपाल )
बहादराबाद के रावली महदूद के क्षेत्रवासियों के आह्वान पर खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार पहुंचे । क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओ से वउनका का स्वागत किया lसैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर कार्यकर्ताओ नें आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन देकर उनको विजई बनाकर लोकसभा में भेजने की बात कही l ग्राम वासियों का कहना है कि यदि हमको भ्रष्टाचार मुक्त हरिद्वार बनाना है तो हमको विधायक उमेश कुमार को आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजई बनाना होगा क्षेत्रवासियों में युवाओं ने विधायक उमेश कुमार से आग्रह किया कि खानपुर की तरह हमारे हरिद्वार को भी चमका दीजिए, हम पूर्ण रूप से तन मन धन से आपके साथ रहेंगे l वही विधायक उमेश कुमार जनता नें कहा कि लोकसभा में वह चुनाव लड़ेंगे और जनता का यदि सहयोग और आशीर्वाद मिला तो वह जीतकर लोकसभा में जाने का काम करेंगे l कहा कि यदि कोई निर्धन अनाथ बच्चे हैं तो उनकी शादी कराने का कार्य भी वह करेंगे l क्षेत्रवासियों से वादा किया कि किसी की भी कोई भी समस्या हो तो वह किसी भी जाति भेदभाव या किसी भी समाज में भेद भाव ना करते हुए सभी की मदद का वादा किया । जनता ने उनके कार्यों से संतुष्ट होकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की l क्षेत्रवासियों में दीपक पेगवाल, प्रवेश कटारिया, राजू कुमार, मयंक सैनी, संमबोध गौतम, विनय खुराना, दीवान चन्द, संजय,टीटू कुमार, बिजेंद्र सहगल, विवेक कमल , रिखी, रजत दिवाकर, दीपक तेगवाल, विभांशु चौहान, कृष्णा, रेखा, प्रमोद, रामकुमार, विकाश, कवरपाल, सोनू डॉन, अनुज कुमार, विक्की, सुभाष कुमार, सुमित कुमार, अरुण कुमार, कोटा, रामकुमार कश्यप, संतोष पाल, आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *