Uncategorized

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने किया देवसंस्कृति के साथ शैक्षणिक विकास पर करार

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने किया देवसंस्कृति के साथ शैक्षणिक विकास पर करार
बहादराबाद 26 मार्च ( महिपाल )
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच आज शिक्षा के आदान प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया । अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को आज के बाद दोनों विश्वविद्यालय आपसी तालमेल के साथ आगे बढाएंगे।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न हुआ।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कामाख्या कुमार तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टर सुरेश बरनवाल ने एमओयू के ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान श्रीमती मृदुला सिंघल शास्त्री भी मौजूद रहीं। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि इस प्रक्रिया के द्वारा दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के दृष्टिगत आपस में क्रेडिट एक्सचेंज करने में भी मदद मिलेगी।
कुलपति प्रोफ़ेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि निकट भविष्य में अन्य विभागों के साथ भी विस्तृत एमओयू किए जाने हेतु प्रस्ताव पर शीघ्र कार्ययोजना तैयार की जा रही है।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित शोध प्रज्ञा के नवीनतम अंक डॉक्टर पंड्या को भेंट किये गए। साथ ही डॉ चिन्मय ने आचार्य श्रीराम शर्मा रचित साहित्य प्रोफेसर शास्त्री को भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *