जलभराव को लेकर ग्राम वासी परेशान l लक्सर क्षेत्र के लादपुर कला गांव में, जलभराव को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है, ग्रामीणों का कहना है कि यह हमारा मेन रोड है , हमें और हमारे बच्चों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है और आने जाने में काफी परेशानी होती है ग्रामीणों का कहना है कि आने जाने वाले लोग इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं ग्रामीणों का आरोप है कि इस जलभराव के कारण काफी, बीमारियां पनप रही है जो कभी भी बड़ा रूप धारण कर रही है इस बदबू जलभराव को लेकर हमें सभी को काफी परेशानियां होती हैं इस पानी से गांव में काफी मक्खी मच्छर वह कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हम इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से भी बात की ग्राम प्रधान ने हमें आश्वासन दिया लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया और जब हमने इस समस्या की ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो ग्राम विकास अधिकारी ने हमें आश्वासन तो दिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया l और जब हम समस्या लेकर वीडियो साहब के पास गए तो उन्होंने हमें आश्वासन दिया , लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया, ग्रामीणों का कहना है कि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, हमारे , एसडीएम साहब के पास जाएंगे, हमारी सुनवाई वहां भी नहीं हुई तो, हम धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे
Related Articles
गरीबों को बांटे कंबल,कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।सामाजिक संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा रामपुर रोड स्थित जरूरतमंद लोगों को कंबल किट का वितरण किया गया,जिसमें सौ के लगभग निर्धन और जरूरतमंद लोगों एवं महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए।कमलों को पाकर असहाय एवं निर्धन लोगों के चेहरे खिले नजर आए।संस्था के उत्तराखंड […]
मास्जिद की बुनियाद में पहुंचे मौलाना अब्दुल्लाह मुगेसी अजराडे वाले
रिपोर्ट अब्दुल कादिर मास्जिद की बुनियाद में पहुंचे मौलाना अब्दुल्लाह मुगेसी अजराडे वाले आज दिनाक 26/5/2023 को मेरठ के कस्बा किठौर मैं दारुल उलूम मदरसे में मस्जिद की संगे बुनियाद रखी गई जिसमें मौलाना हजरत अब्दुल्ला ने मस्जिद की संगे बुनियाद रखी और कहा कि अल्लाह तबारक व ताला ने आज एक और मस्जिद की […]
lयुवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल समिति द्वारा ज्वालापुर स्थित बाल्मिकी बस्ती में कुश्ती का आयोजन किया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lयुवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल समिति द्वारा ज्वालापुर स्थित बाल्मिकी बस्ती में कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि युवाओं को नशे के खिलाफ स्वयं […]