रुड़की।नेहरू स्टेडियम में अशोक शुक्ला की अध्यक्षता एवं प्रवीण जिला संघचालक व जलसिंह नगर संघचालक की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ संघ संस्थापक डॉ.केशव राव बलिराम हेडगेवार के चित्र को आद्य सरसंघचालक प्रणाम कर किया गया।एकल गीत राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदे मातरम मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक डॉ.शैलेंद्र द्वारा कहा गया कि भारतीय कालगणना विश्व की सबसे प्राचीनतम एवं वैज्ञानिक कॉल गणना है।उन्होंने गागरी कैलेंडर की उत्पत्ति,सुधार तथा भारतीय ज्ञान विज्ञान एवं वेदों का वर्णन किया।प्राचीनतम भारतीय उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन का वर्णन तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की राज्य व्यवस्था का वर्णन किया।भारतीय परिवार व्यवस्था को अनमोल धरोहर बताते हुए इसे संजोए रखने की आवश्यकता है।भारतीय विवाह संस्कार की विशेषताओं का वर्णन किया।उन्होंने सामाजिक समरसता,पर्यावरण एवं जल संरक्षण व सामूहिक भोज का वर्णन कर उन्होंने कहा कि समस्याएं अनेक है हमें उनका समाधान करना है।अखंड भारत की संकल्पना दोहराई साथ ही कोरोना काल में संघ की सेवाओं का वर्णन किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को राष्ट्रवादी संगठन एवं भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का संवाहक बताया तथा संघ की शाखा से जुड़ने की अपील करते हुए राष्ट्र हित को सर्वोपरि बताया,इसके बाद गणवेश धारी स्वयंसेवकों द्वारा वाहिनी डॉ.नितिन के नेतृत्व में पुरानी रेलवे रोड,अनाज मंडी,रामदयाल चौक,नगर निगम पुल,प्रेम मंदिर, हरिद्वार हाईवे,शताब्दी द्वार,सिविल लाइन मार्केट होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचा तथा वाहिनी रवि के नेतृत्व में गुरुद्वारा,शिव मंदिर,शेर सिंह राणा चौक,मकतुलपुरी,राम नगर चौक,शिव चौक,देहरादून हाईवे,आवास विकास होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पहुंचे।नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवक स्वागत किया।पथ संचलन में अनुज विभाग कार्यवाहक,चिरंजीव विभाग प्रचारक,प्रवीण जिला संचालक,जलसिंह नगर संघचालक,डॉक्टर नरेंद्र जिला प्रचारक,त्रिभुवन नगर कार्यवाहक,नितिन मुख्य शिक्षक,अमरीश कुमार,जयवीर,सुभाष, रामतीर्थ,महेश,अंशुल, अमित,संदीप,कुलदीप, सहदेव,चंद्रप्रकाश,डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,गौरव गोयल,गौरव कौशिक, शोभाराम प्रजापति,डॉ.अनिल शर्मा,सुशील त्यागी,रमेश चंद्र जोशी,डॉक्टर नवनीत,रवि,तोषेंद्रपाल,पंकज नंदा,चौधरी धीर सिंह,देशबंधु गुप्ता ह हरपाल सिंह साथी सहित गणेश धारी स्वयंसेवक एंव सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।
Related Articles
सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते हुए 3 पुरुष व दो महिलाओं को पुलिस द्वारा धर दबोचा **
**सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करते हुए 3 पुरुष व दो महिलाओं को पुलिस द्वारा धर दबोचा **रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकोतवाली रानीपुर क्षेत्र सलेमपुर चौक के पास अल्टो में सवार दो महिलाएं व तीन पुरुष को अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस द्वारा धर दबोचा गया l उक्त के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त […]
कलियर दरगाह के सेवादार को गोली मारकर लूट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे l
कलियर दरगाह के सेवादार को गोली मारकर लूट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे l25 अगस्त ( महिपाल )गत 20 अगस्त कि दें रात कोतवाली रानीपुर कि चौकी सुमन नगर से सलेमपुर जाने वाले रास्ते पर कलियर दरगाह में सेवादार अताउर रहमान को गोली मार कर उससे मोटर साईकिल तथा मोबाईल लूटने वालों को आज […]
मेयर गौरव गोयल ने शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा को बताया असली सेवा।
मेयर गौरव गोयल ने शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा को बताया असली सेवा। रुड़की।गणेशपुर पुल के समीप बड़ी संख्या में गंतव्यों की ओर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर प्रस्थान कर रहे शिवभक्तों को मेयर गौरव गोयल द्वारा जूस व फ्रूटी वितरित की गई।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सभी को भक्ति व श्रद्धा भाव से कांवड़ियों […]